जयनगर. केटीपीएस परिसर में तैनात सीआइएसएफ अग्निशमन शाखा द्वारा बुधवार को सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरकी पहरी में बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. अग्निशमन शाखा के इंस्पेक्टर सतीष कुमार व सब इंस्पेक्टर हेमंत अतरी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को आग से सुरक्षा तथा इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही आग पर काबू पाने का डेमो दिखाया. केटीपीएस के मुख्य द्वार पर डीवीसी कर्मियों तथा मजदूरों को भी डेमो दिखाकर आग से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती ने कहा कि आग दैनिक जीवन में बहुत ही आवश्यक है, परंतु इसका गलत इस्तेमाल भारी नुकसान पहुंचा सकता है. सेफ्टी नॉर्म्स को अपनाना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि चाहे वह मनुष्य का जीवन हो या फिर देश का कोई अनमोल संयंत्र उसकी सुरक्षा करना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व सीआईएसएफ अग्नि शाखा के कई जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें