प्रतिनिधि. जयनगर. माले प्रखंड इकाई की ओर से पिपचो में पार्टी संस्थापक सह प्रथम महासचिव कॉमरेड चारू मजुमदार का 53वां शहादत दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक यादव ने की. मौके पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि 1960 के दशक में भारत ने जमींदारी व व्यवस्था तथा शोषण के खिलाफ उन्होंने वर्ग संघर्ष के क्रांतिकारी चिंगारी को जलाया था. उन्होंने अपना सारा जीवन शोषितों व वंचितों के लिए समर्पित कर दिया. वक्ताओं ने कहा कि देश के गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश चल रही है. इस अन्याय के खिलाफ उनकी प्रेरणा हमें लड़ने की प्रेरणा देती है. मौके पर इब्राहिम अंसारी, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, असगर अंसारी, जागेश्वर साव, चांद अख्तर, कौलेश्वर राणा, दुलारचंद दास आदि मौजूद थे..
संबंधित खबर
और खबरें