अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन

नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी विनोद पांडेय ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने से रोकने पर अतिक्रमण करनेवालों ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था.

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:38 PM
an image

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी विनोद पांडेय ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने से रोकने पर अतिक्रमण करनेवालों ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त व्यक्ति की मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और सार्वजनिक रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा उनके गांव के खाता नंबर 378 प्लॉट नंबर 661, रकवा 16 डिसमिल सरकारी जमीन के आम रास्ते पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है़ दो साल पहले जब से यह अतिक्रमण शुरू हुआ था, तब इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी थी. चार सितंबर 2024 को अधिकारियों द्वारा मापी भी करायी गयी, लेकिन अधिकारियों के जाते ही अतिक्रमण करनेवालों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया. उक्त घटना में परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना की सूचना नवलशाही थाना को दी गयी थी़ जानलेवा हमले के कारण गंभीर रूप से घायल उनके छोटा भाई बबलू पांडेय की सात अप्रैल 2025 को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में संलिप्त सभी लोग आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. आरोपी उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version