रैगिंग से मानसिक व शारीरिक नुकसान : डॉ प्रमोद

कैपिटल विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:57 PM
an image

कोडरमा. चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया़ मौके पर मौजूद कुलपति डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि आज हम सभी यहां रैगिंग दिवस मना रहे हैं. यह दिन हमें रैगिंग जैसी अमानवीय व गैर कानूनी प्रथा के खिलाफ खड़ा होने का अवसर प्रदान करता है़ रैगिंग एक ऐसी बुराई है, जो हमारे शैक्षणिक संस्थानों में ना केवल नए छात्रा के लिए डर व अपमान का कारण बनता है़ बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है़ इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है़ इसके कारण कई छात्रों को अपने करियर व जीवन में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है़ इसलिए सरकार के रैगिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाया है हम सबों का कर्तव्य है कि हम अपने संस्थानों में ऐसा माहौल बनाये जहां छात्र छात्राओं को सम्मान व सुरक्षा मिले़ हमारे संस्थानों में नए छात्रों का स्वागत उनके साथ दोस्ती व सहयोग का हाथ बढ़ाकर चलना चाहिए ताकि कोई भी छात्र अपने शुरूआती दिनों में डर व असुरक्षा महसूस ना करे़ सहायक रजिस्टार प्रो़ वंदना भदानी ने कहा कि राष्ट्रीय एंटी रैगिंग दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हम इस सामाजिक बुराई के खिलाफ खड़े हो और एक सकारात्मक तथा समावेशी समाज का निर्माण करे़ मौके पर विद्यार्थियों ने इस पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया़ मौके पर मार्केंटिंग प्रबंधक विशाल कुमार यादव, प्रो़ चंदन कुमार, प्रो़ मिथलेश कुमार यादव, प्रो़ गजाला प्रवीण, प्रो़ अजय कुमार दांगी, प्रो़ रोहित कुमार, शिक्षकेतर कर्मी पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, आशीष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, सुनीता, मोनिका आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version