झुमरीतिलैया. विधायक डॉ नीरा यादव ने झुमरीतिलैया के वार्ड संख्या एक, आठ और 20 में पीसीसी पथ, वार्ड 18 व वार्ड 25 में आरसीसी नाला, वार्ड 25, वार्ड 27 व वार्ड 14 में पेवर ब्लॉक का अधिष्ठापन तथा झुमरीतिलैया वार्ड संख्या सात में गोवर्धन पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया. साथ ही वार्ड संख्या 14 में आरसीसी नाली का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने लोगों से कार्य पर नजर रखने तथा संवेदक से गुणवत्ता का ख्याल रखने को कहा. विधायक कहा कि शहर साफ सुथरा और स्वच्छ दिखे, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. शहर आपका है, इसकी देखभाल भी आपको ही करनी है. कहीं कोई कठिनाई हो तो मुझे जरूर बतायें. मैं समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करूंगी. इस अवसर पर नगर प्रशासक के अलावे भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें