कोडरमा. जिला प्रशासन व इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीएच स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जारी है. शनिवार को कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, डीसी ऋतुराज व जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया. सभी ने पंजीकरण कक्ष, ओपीडी एरिया तथा ट्रेन पर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान सीएससी चंदवारा में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर एसडीओ रिया सिंह, इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य मौजूद थे. इधर, शिविर में शनिवार को विभिन्न जगहों से आए 1785 मरीजों ने कान संबंधी समस्याओं की जांच करायी. इनमें 45 मरीजों की सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी. 23 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज कर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें