जयनगर. प्रखंड के लोहाडंडा में दो मई से 10 मई तक होनेवाले श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ को सफल बनाने में गांव में रहनेवाले मुस्लिम समुदाय के लोग भी सहयोग करेंगे. इस संबंध में गांव के सदर सिकंदर खान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए. मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि गांव में हम सभी सदियों से मिलजुल कर रहते आ रहे हैं. गांव में होने वाले इस यज्ञ को सफल बनाने में हम सभी भी अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. बैठक में मिलजुल कर महायज्ञ को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्वी मुखिया कौशर खान, पूर्व जिप सदस्य पवन सिंह, शांति समिति के महासचिव कैलाश प्रसाद, पंसस अशोक सिंह, असगर खान, सिकंदर खान, शाहबाज खान, मोहन यादव, अब्दुल कादिर खान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें