केटीपीएस में राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम

केटीपीएस बांझेडीह में डीवीसी की ओर से राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह-2025 के तहत विद्युत सुरक्षा पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 27, 2025 7:50 PM
an image

जयनगर. केटीपीएस बांझेडीह में डीवीसी की ओर से राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह-2025 के तहत विद्युत सुरक्षा पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम टेक्निकल बिल्डिंग स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ. अध्यक्षता मनोज कुमार ठाकुर सीजीएम एवं एचओपी ने की. उन्होंने दैनिक कार्यों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की महत्ता पर बल दिया. मानस कुमार मंडल वरिष्ठ महाप्रबंधक एएमएस, मानस नस्कर महाप्रबंधक फेज-2 केटीपीएस, अमन ज्योति महाप्रबंधक ओएंडएम, तपस मिर्धा महाप्रबंधक एएमएस ने कार्यक्रम में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ सक्रिय भागीदारी दिखायी. सत्र का संचालन मनीष खत्री अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर ने किया. उन्होंने व्यावहारिक दिशा निर्देशों और आवश्यक सुरक्षा उपायों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. संचालन टीम सेफ्टी केटीपीएस की ओर से किया गया. इसमें गोपाल हलदर, भोला बर्मन, श्रीकांत सामंता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version