कड़ी सुरक्षा के बीच नीट यूजी प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

केटीपीएस सीएसआर के द्वारा प्रखंड के विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया.

By VIKASH NATH | May 4, 2025 9:39 PM
an image

845 अभ्यर्थियों में से 21 रहे अनुपस्थित प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिले के दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. नीट यूजी प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने को लेकर परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सीडी बालिका प्लस टू में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. परीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता, डीएसओ, डीईओ, एसडीपीओ और प्रशिक्षु डीएसपी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. डीईओ अविनाश राम ने बताया की नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 845 परीक्षार्थियों में से 824 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 21 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल में 504 परीक्षार्थियों में से 490 उपस्थित जबकि 14 अनुपस्थित रहे. वहीं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सीडी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में 341 में से 334 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीवीसी ने बच्चों को कराया शैक्षणिक परिभ्रमण प्रतिनिधि जयनगर. केटीपीएस सीएसआर के द्वारा प्रखंड के विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया. केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, जीएम रंजीत दास ने संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त कार्यक्रम में उच्च विद्यालय घंघरी, उच्च विद्यालय कांको, यूएमएस बिरसोडीह, उच्च विद्यालय सोनपुरा के छात्र छात्राएं शामिल थे. इन सभी छात्र छात्राओं को रांची तथा आसपास के ऐतिहासिक और स्मारकीय स्थानों का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया. मौके पर आलोक कुमार, जैनेन्द्र कुमार, विजय जायसवाल, जयराज टोपो, दिनेश सोनी, अवि रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, कौशिक रॉय, आसीम अमिताभ परिडा, धीरेंद्र कुमार, संजय कुजूर, अश्विनी सिंह, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version