सतगावां में दो माह से नहीं मिला अनाज, प्रदर्शन

आवेदन सौंप कर राशन डीलर बदलने का अनुरोध

By DEEPESH KUMAR | May 20, 2025 9:23 PM
feature

: आवेदन सौंप कर राशन डीलर बदलने का अनुरोध सतगावां. राजाबर पंचायत में ठेसवा स्थित झारखंड स्वयं मदद महिला मंडल जनवितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ 50 से अधिक कार्डधारी गोलबंद होकर बीडीओ कार्यालय पहुंचे व पीडीएस दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्डधारियों ने बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाइक को आवेदन सौंप कर राशन डीलर बदलने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से उन्हें राशन नहीं मिला है. डीलर इससे पूर्व भी इसी तरह से राशन का गबन करता रहा है. रगैनियां गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि संचालक मनमाना तरीके से लोगों को राशन देता है. सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कभी राशन नहीं दिया. अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 30 किलो राशन दिया जाता है. पिछले दो माह से किसी भी कार्डधारी को अनाज नहीं मिला है. ज्ञापन में वासुदेव राय, गीता देवी, मुन्नी देवी, गीता कुमारी, बबीता देवी, किरण देवी, मानती देवी, सोना देवी, चिंता देवी, कौश्लया देवी, रीता देवी, पुदीना देवी, गोलकी कुमारी, किरण देवी सहित कई कार्डधारियों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version