
जयनगर. केटीपीएस के 800-800 मेगावाट की दो यूनिट के निर्माण कार्य की सामग्री की सप्लाई के मामले में बीते 16 मई की रात भाजपा के बरही विधायक मनोज यादव एवं बरकट्ठा के भाजपा विधायक अमित कुमार यादव के समर्थकों के बीच हुए विवाद के मामले में शनिवार को जयनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है़ पुलिस ने थाना के कांड संख्या 120/25 के एक आरोपी चरकीपहरी निवासी सुभाष यादव (पिता-बाबूलाल यादव) को डुमरडीहा फोरलेन चौक के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है