झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने अवैध शराब की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान ऋषिकेश कुमार (19) पिता-रामलखन सिंह, निवासी बिलौटी थाना गुरूआ गयाजी (बिहार) के रूप में की गयी. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित सामान की निगरानी को लेकर गाड़ी (12801) अप पुरी-नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जांच की जा रही थी़ इसी दौरान कोडरमा व गझंडी रेलवे स्टेशन के बीच एक व्यक्ति को कोच संख्या एस वन और एस टू के पासवाले शौचालय के पास झोला के साथ संदिग्ध हालत में देखा गया. झोले की जांच की गयी, तो उसमें नौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है. इसे बिहार ले जाकर अधिक दाम पर बेचता है.
संबंधित खबर
और खबरें