जयनगर. थाना क्षेत्र के परसाबाद निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं दो युवक घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय बिट्टू कसेरा पिता सुरेश कसेरा के रूप में हुई है़ घायलों की पहचान 23 वर्षीय प्रशांत कसेरा पिता अजय कसेरा, 23 वर्षीय पियूष मोदी पिता महेश मोदी के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे तीनों युवक जेएच 02बीबी- 2584 मालवाहक गाड़ी से हजारीबाग के लिए दुकान का सामग्री खरीदारी करने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव के समीप मालवाहक गाड़ी व एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक मोड़ देने के कारण जोरदार टक्कर हो गयी. वहीं घटना से ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़ कर इंजन लेकर मौके से फरार हो गया़ स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा दिया गया़ इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है़ परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है़
संबंधित खबर
और खबरें