झुमरीतिलैया. तीन दिवसीय दाखिल-खारिज शिविर की शुरुआत गुरुवार को कोडरमा सदर अंचल में हुई. शिविर के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आवेदन दिया. शिविर में कुल 37 मामलों को चिह्नित किया गया. इसमें 28 मामलों में आवेदक उपस्थित थे. अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 28 मामलों की स्वीकृति दे दी. शिविर के दौरान 21 नये मामले आये. इनमें 15 मामलों की परिशोधन प्रक्रिया शुरू हुई. वहीं 10 मामलों में शुद्धि पत्र जारी किया गया. साथ ही 24 लगान रसीद भी निर्गत किया गया. शिविर में प्राप्त अन्य 57 आवेदनों में से 15 मामलों को जांच व पुनः सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें