जयनगर. केटीपीएस फोरलेन चौक समेत मार्ग पर लगनेवाली सड़क जाम से राहगीर परेशान है. इससे दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यह स्थिति पिछले दस दिनों से है. वाहनों की लंबी कतार के कारण कई वाहन चालक सड़क पर वाहन लगाकर आराम करनेचले जाते हैं, जिससे छोटे व दोपहिया वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीवीसी के अधिकारी व पदाधिकारियों भी जाम से हलकान रहते हैं. बताया जाता है कि एश की वजन के लिए बनाया गया कांटा घर पर बिलंब होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. केटीपीएस के विस्थापित प्रभावित परिवार के लोगों और फोरलेन चौक के दुकानदारों ने जाम से निजात दिलाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें