चौकीदार नियुक्ति को लेकर हुई शारीरिक दक्षता जांच

डीसी ने लिया जायजा, होमगार्ड जवानों की नियुक्ति को लेकर आज होगी दौड़

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:32 PM
an image

चंदवारा. जिले में चौकीदार पद पर नियुक्ति को लेकर शनिवार को शारीरिक दक्षता की परीक्षा संपन्न हुई़ शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस एवं महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी़ अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर दौड़ की प्रक्रिया भी करायी गयी. लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों ने दौड़ के लिए चिह्नित स्थल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन रोड पर दौड़ लगायी. दौड़ की पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी. डीसी मेघा भारद्वाज ने खुद परीक्षा का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देश दिया़ शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी़ स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम तैनात थी़ इसी जगह पर 29 सितंबर को होमगार्ड जवानों की नियुक्ति के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी़ मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, प्रभारी सामान्य पदाधिकारी सना उम्मानी व अन्य मौजूद थे़ चौकीदार दौड़ परीक्षा में दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़़ी : कोडरमा बाजार. जिले में चौकीदार पद पर बहाली को लेकर शनिवार को केटीपीएस रोड में शारीरिक दक्षता जांच को लेकर आयोजित एक मील दूरी की दौड़ परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गयी. बीमार अभ्यर्थियों की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी धीरज कुमार (पिता कृष्णा यादव) और करमा निवासी निशा रानी (पिता ओमसाई राम) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि दोनों अभ्यर्थी दौड़ने के दौरान लड़खड़ा कर गिर गये. उसके बाद उन्हें उल्टी हो गयी. आनन फानन में एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया़, जहां दोनों अभ्यर्थियों का इलाज किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version