सेक्रेड हार्ट स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता

सेक्रेड हार्ट स्कूल में सीसीए कार्यक्रम के तहत राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 3, 2025 7:44 PM
an image

झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में सीसीए कार्यक्रम के तहत राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां बच्चों की ओर से निर्मित रंग-बिरंगी राखियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. प्रतियोगिता में पायल नयन, अदरिजा विश्वास, आदया शर्मा, प्रिंस कुमार रजक, आरुषि कुमारी, राजवीर सिंह, अहाना राज, अर्णव राज, आरव, आशवी, आराध्या, सौम्या, विराट, शिफा परवेज, अदिति, अर्चिता, आकृति, अभिजीत, आयुष पंडित, संजना, मयूरेश, संस्कार, रुद्र, आराध्या, जैश्वी, अदिति, आरोही गुप्ता, काव्य, वीरू, नित्या, वीर, अन्वी, चंद्र शंकर, आराध्या, याफिया नाज, अंकुश कुमार को क्रमशः अपने-अपने वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा और उप-प्राचार्य प्रवीण कुमार ने बच्चों द्वारा निर्मित राखियों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में कई तरह की प्रतिभाएं छिपी होती है. इसे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर निखारने का अवसर देना चाहिये. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक किशोर कुणाल, आशुतोष कुमार गौतम, राधा सिंह, कामिनी सहाय, प्रियंका कुमारी गुप्ता, सरोज पांडेय, सीमा जैन, स्वीटी सिन्हा, रूबी कुमारी वर्मा, सुपर्णा डे, लता सिन्हा, पूजा अरोड़ा, प्रियंका सिंह सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version