दो साल के अंतराल में जमीन की रजिस्ट्री में 10 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी फ्लैट के निबंधन में ज्यादा रेट बन रही थी बाधा, डीसी की पहल पर दूर हुई अड़चन —————– प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिले में एक अगस्त से फ्लैटों/अन्य संरचनाओं की रजिस्ट्री सस्ती हो जायेगी, जबकि जमीन खरीदना आम लोगों के लिए महंगा हो जायेगा. जमीन की रजिस्ट्री में विभागीय नियमानुसार 10 फीसदी बढ़ोतरी की गयी है, जबकि फ्लैटों/अन्य संरचनाओं का सर्किल रेट अन्य शहरों की तुलना में अधिक होने से रजिस्ट्री का दर ज्यादा हो जाता था. वर्षों से चली आ रही इस समस्या का जिला प्रशासन ने अब समाधान किया है. इसके लिए पिछले तीन दिनों से चली आ रही बैठक के बाद डीसी ऋतुराज की पहल से फ्लैटों व अन्य संरचनाओं के रजिस्ट्री के दर में काफी कमी आ जायेगी. सर्किल रेट में सुधार होने से फ्लैट कल्चर को मिलेगा बढ़ावा : डीसी उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि फ्लैट समेत अन्य संरचनाओं की रजिस्ट्री में कोडरमा जिला में निबंधन शुल्क हजारीबाग और गिरिडीह जिले से अधिक था, जिसे इस बार सुधार कर लिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि सर्किल रेट में सुधार होने से जिले में फ्लैट कल्चर को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अनिबंधित फ्लैटों के निबंधन में भी तेजी आएगी. इससे संरचनाओं को खरीदने वाले लाभान्वित होंगे. साथ ही सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में झुमरीतिलैया शहर के अलावा कोडरमा और डोमचांच नगर पंचायत शामिल है. इन तीनों शहरी क्षेत्रों के अलावा सेंसेस टाउन, बेकोबार और करमा शामिल है. वहीं जमीन रजिस्ट्री में नियमावली के तहत 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. झारखंड निर्धारण नियमावली 2025 लागू होने के बाद यह बढ़ोतरी की गयी है. यह नियम प्रति दो वर्ष में लागू होता है. एक अगस्त से ये होगा दर एक अगस्त से पुनरीक्षित किये जाने वाले झुमरीतिलैया नगर पर्षद, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच व सेशंस टाउन स्थित सभी श्रेणियों का न्यूनतम दर रुपये वर्गफीट में इस प्रकार होगा अन्य मार्ग खपरैल अन्य मार्ग आवासीय कच्चा-1483 खपरैल अन्य मार्ग व्यवसायिक कच्चा–1648 पक्का छतदार-अन्य मार्ग आवासीय पक्का–2107 अन्य मार्ग व्यवसायिक पक्का–2481 डिलक्स-अन्य मार्ग डिलक्स, अपार्टमेंट–3021 अन्य मार्ग डिलक्स व्यवसायिक-3372 मुख्य मार्ग खपरैल मुख्य मार्ग आवासीय कच्चा = 1810 खपरैल मुख्य मार्ग व्यवसायिक कच्चा : 2022 पक्का छतदार मुख्य मार्ग आवासीय पक्का : 2585 मुख्य मार्ग व्यवसायिक पक्कार :3039 डिलक्स-मुख्य मार्ग डिलक्स, अपार्टमेंट फ्लैट : 3671 मुख्य मार्ग डिलक्स व्यवसायिक : 4098
संबंधित खबर
और खबरें