राहत की खबर : कोडरमा में कोरोना संक्रमण से 26 लोग हुए स्वस्थ, कोविड अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खिलाफ लड़ाई में सोमवार (15 जून, 2020 ) का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा. संक्रमण की जद में आये लोगों में शामिल 26 और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. इन सभी को सम्मान के साथ विशेष कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 8:22 PM
an image

कोडरमा : कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खिलाफ लड़ाई में सोमवार (15 जून, 2020 ) का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा. संक्रमण की जद में आये लोगों में शामिल 26 और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं. इन सभी को सम्मान के साथ विशेष कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इन सभी को सम्मान के साथ उनके घर भेजा गया.

स्वस्थ होने वाले लोगों में कोडरमा प्रखंड के 13, चंदवारा के 5, डोमचांच के 4, जयनगर के 3 व सतगावां का 1 व्यक्ति शामिल हैं. कोरोना को मात देने वालों में 11 व 14 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं. डीसी रमेश घोलप और एसपी डॉ एतेहशाम वकारिब ने बच्चों को छोड़कर अन्य सभी को मनरेगा का जॉब कार्ड दिया. साथ ही पौधे देकर सम्मान के साथ विदाई दी.

डीसी ने स्वस्थ हुए लोगों व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में ये खबर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे जिले के हर एक व्यक्ति का मनोबल और हौसला बुलंद करनेवाली है. हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे.

Also Read: जमशेदपुर में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद सिर काटकर हत्या मामले में 3 दरिंदों को मिली सजा

उन्होंने कहा कि सभी लोग 14 दिन होम कोरेंटिन में रहेंगे. यह अवधि पूरा करने के बाद उन्हें उनके गांव में ही काम उपलब्ध करा दिया जायेगा. 1 जून, 2020 से पानी रोको पौधा रोपो अभियान भी शुरू है. इसके प्रतीक के रूप में इन्हें पौधे देकर रवाना किया गया. मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, प्रभारी सीएस सह कोविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डाॅ एबी प्रसाद, निदेशक डीआरडीए नेलसन एयोन बागे, एसी अनिल तिर्की, डाॅ शरद कुमार व अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि जिले में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 69 हो गयी है, जबकि सक्रिय मामले 57 बचे हैं.

71 और लोगों का लिया गया सैंपल

कोविड-19 की जांच को लेकर सोमवार (15 जून, 2020) को 71 और लोगों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए रांची के रिम्स में भेज दिया गया है. इसके अलावा पहले भेजे गये सैंपल में से 21 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. एसीएमओ डाॅ एबी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों के द्वारा सोमवार को 305 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी.

सभी को कोरेंटिन में रहने और इस दौरान किसी से भी नहीं मिलने की सख्त हिदायत दी गयी. सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार के नेतृत्व में 135, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में 103 व सतगांवा में 67 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सदर अस्पताल में ट्रूनेट से हुई जांच में 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव व 22 की निगेटिव आयी. पॉजिटिव वालों का सैंपल लेकर कंफर्मेशन के लिए दोबारा रिम्स भेजा गया है. इसके बाद कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version