अड्डी बंगला क्षेत्र में हटाया गया अतिक्रमण झुमरीतिलैया़ शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को तिलैया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, नगर प्रशासक अंकित गुप्ता एवं सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार स्वयं सड़क पर उतरे़ कई स्थानों का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटाया. एसडीओ रिया सिंह ने सबसे पहले पूर्णिमा टॉकीज से झंडा चौक के बीच पहले हटाये गये अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया. वहां पाया गया कि कुछ ठेला चालकों ने पुनः अपने ठेले को आगे बढ़ा कर खड़ा कर दिया है़ इस पर उन्होंने कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो संबंधित लोगों पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. अड्डी बंगला क्षेत्र में लंबे समय से सड़क किनारे फल बेचने वाले विक्रेताओ ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाया गया. एसडीओ ने जानकारी दी कि अब वहां पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा, जिससे सड़क चौड़ी होगी और आवागमन में सुविधा होगी. ब्लॉक रोड क्षेत्र के बारे में रिया सिंह ने कहा कि जिन्होंने भी अतिक्रमण कर रखा है, अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो शनिवार को अतिक्रमण अभियान के तहत सभी को हटाया जायेगा. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि चेतावनी के बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि अभियान जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें