एसडीओ के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

टोटो व ऑटो जहां-तहां खड़ा न करें: एसडीओ

By DEEPESH KUMAR | May 6, 2025 7:30 PM
an image

टोटो व ऑटो जहां-तहां खड़ा न करें: एसडीओ झुमरीतिलैया. शहर की सड़कों पर पिछले कई दशकों से पसरी अराजकता अब धीरे-धीरे सिमटने लगी है. ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया अभियान ने नगर की तस्वीर को बदलने का बीड़ा उठाया है. जहां कभी ठेला, खोमचे, सब्जी की दुकानें और अव्यवस्थित वाहनों से रास्ते जाम रहते थे, अब वहां सुव्यवस्था की उम्मीद जगने लगी है. इस अभियान का जायजा एसडीओ रिया सिंह स्वयं प्रतिदिन ले रही हैं और सड़क किनारे फैले अतिक्रमण पर सीधे हस्तक्षेप कर रही हैं. उन्हें डीटीओ विजय सोनी, सीओ हलधर कुमार सेठी, नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार और तिलैया थाना प्रभारी का सहयोग मिल रहा है. सोमवार को चलाये गये विशेष अभियान में एसडीओ रिया सिंह ने नो-एंट्री समय में शराब दुकान के वाहनों के प्रवेश पर नाराजगी जतायी. साथ ही थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े चार पहिया वाहनों को हटाया गया. उन्होंने कहा कि टोटो और ऑटो जहां-तहां से सवारी न उठायें, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होेती है. जहां-तहां गाड़ी खड़ा कर रोड को बाधित न करें. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि प्रिंस चाट के पास जो बस और टोटो सड़कों पर खड़े रहते हैं, उन्हें अब बस स्टैंड से ही खुलने का आदेश जारी किया गया है. झंडा चौक से ओवरब्रिज तक जहां पहले अव्यवस्थित रूप से सामग्री बिकती थी, उन्हें अब पुराने फाटक के पास स्थान आवंटित कर दिया गया है. वहां बैरिकेडिंग कर सुव्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. पार्किंग के संकेत बोर्ड लगा दिये गये हैं : ओवरब्रिज के नीचे 8×8 फीट की अस्थायी दुकानें लगायी जा रही हैं, जो सुबह से रात तक खोली जा सकेंगी. दुकानों के बीच चार फीट का अंतर अनिवार्य रखा गया है, ताकि ग्राहकों और आमजनों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो. सामंतो काली मंदिर के समीप पार्किंग की व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग की गयी है, यहां चार पहिया वाहन खड़ा कर लोग खरीदारी कर सकते हैं. अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में भी दोपहिया पार्किंग के संकेत बोर्ड लगा दिये गये हैं. तराजू व बटखरा जब्त, ठेले वालों को निर्देश : अभियान के दौरान कई स्थानों से बटखरा, तराजू और अन्य अतिक्रमण सामग्री जब्त की गयी. ठेला वालों को निर्देश दिया गया कि वे सड़क से 10 फीट अंदर ठेला लगायें, ताकि यातायात बाधित न हो. नगर परिषद एवं डीटीओ कार्यालय द्वारा अलग-अलग मदों में जुर्माना वसूला जा रहा है, जिससे अब तक लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. इस बीच कुछ दुकानदारों ने असंतोष व्यक्त किया है कि उन्हें दुकान लगाने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल पा रहा. उन्होंने प्रशासन से बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि सभी के हितों का ध्यान रखते हुए समाधान निकाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version