कोडरमा. राजद ने झारखंड में पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है. विभिन्न जिलों में सांगठनिक ढांचों को दुरुस्त किया जा रहा है. पार्टी ने कोडरमा में सांगठनिक चुनाव को लेकर इंद्रदेव ठाकुर को चुनाव प्रभारी व भोला साहू को सह चुनाव प्रभारी बनाया है. चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के दिशा निर्देश के अनुसार तय समय सीमा में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. मंगलवार को राजद के चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर झुमरीतिलैया विशुनपुर रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय पहुंचे, यहां पार्टी नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया. चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर सांगठनिक गतिविधि को आगे बढ़ाता है, पार्टी के संविधान का पालन कर सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर के चुनाव के लिए प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाये गये हैं. चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ बैठक आयोजित कर शीघ्र ही प्रखंडवार चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी. सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार 23 मई तक प्राथमिक व पंचायत इकाई का चुनाव होगा, जबकि 31 मई से दो जून तक प्रखंड इकाई, पांच जून से 11 जून तक जिला इकाई और 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा
संबंधित खबर
और खबरें