सामाजिक कार्यों के प्रति रोटरी क्लब संकल्पित

रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से रोटरी सभागार में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 9:23 PM
feature

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से रोटरी सभागार में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बांझपन एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अलंकृता मंडल थीं. अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया. उन्होंने कहा कि रोटरी जिले में स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता के लिए कृत संकल्पित है. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रो रामरतन महर्षि ने डॉ अलंकृता मंडल के जीवन परिचय देते हुए कहा कि मानसिक शांति एवं स्वस्थ जीवन के लिए डॉक्टर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. मंच संचालन आरती आर्य ने किया. मुख्य अतिथि डॉ अलंकृता मंडल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का होना अति आवश्यक है. गर्भधारण के समय यदि महिला अपने एवं अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहती है, तो मां और बच्चा स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने कहा कि रोटरी कोडरमा मानवता की सेवा के लिए समर्पित है. शीला रानी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विवेक कुमार ने भी रोटरी के कार्यक्रम को सराहा. मौके पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष महेश दारूका, सुरेश जैन, कैलाश चौधरी, सुनीता पांडेय, कमल दारूका, माला दारूका के प्रश्नों का जवाब डॉ अलंकृता मंडल ने दिया. डॉ अलंकृता मंडल को भेंट किया. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में महिला एवं शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान गांव सुदूर प्रांत में बृहद रूप में किया जायेगा. मौके पर आइपीपी रो अमित कुमार, रो कमल सेठी, सुरेश सेठी, प्रवीण मोदी, नवीन आर्य, सिमरनजीत सिंह, अनिल खाटूवाला, धर्मेंद्र सिंह, वीरू यादव, एसके पाठक, सुधा शर्मा, रंजीत कौर, मोहक सुल्तानिया, रोटरी बाल विद्यालय की प्राचार्य व शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सचिव रो संदीप सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version