ध्वजाधारी धाम में आज उमड़ेंगे शिवभक्त

श्रावण की तीसरी सोमवारी पर जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी.

By ANUJ SINGH | July 27, 2025 7:57 PM
an image

कोडरमा बाजार. श्रावण की तीसरी सोमवारी पर जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी. पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं और युवतियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के निर्देश पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. साफ-सफाई की निगरानी धाम से जुड़े सदस्य कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सावन की प्रत्येक सोमवारी को धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु 778 सीढियां चढ़ पहाड़ की चोटी पर अवस्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं. वहीं ध्वजाधारी धाम में रुद्राभिषेक करनेवाले भक्तों की भीड़ लगती है. इधर, जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए तैयारी कर ली गयी है. भगवान शिव को सोमवार से विशेष लगाव: महामंडलेश्वर ध्वजाधारी धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री सुखदेव दास जी महाराज ने कहा की भगवान भोलेनाथ को तो वैसे तो सभी मौसम और दिन अच्छा लगता है, लेकिन श्रावण माह की सोमवारी उन्हें सबसे प्रिय है. इस दिन जो श्रद्धालु इनकी सच्ची पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version