जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा

विजयी प्रतिभागी 17 मई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

By DEEPESH KUMAR | May 14, 2025 8:52 PM
an image

समापन:पीएम श्री परियोजना बालिका उवि में कैरम टैलेंट प्रतियोगिता : विजयी प्रतिभागी 17 मई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा कोडरमा बाजार. पीएम श्री परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में आयोजित जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर सकते हैं. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी 17 मई को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोडरमा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी अंडर-17 बालक एकल वर्ग में प्रथम जियाउल राजा (मरकच्चो), द्वितीय अंशु पांडेय (डोमचांच), अंडर-17 बालिका एकल वर्ग में प्रथम काजल खातून (डोमचांच), द्वितीय पूनम कुमारी (जयनगर), अंडर-17 बालिका युगल वर्ग में प्रथम करिश्मा कुमारी एवं सरस्वती कुमारी (डोमचांच), द्वितीय सरिता कुमारी एवं उपासना कुमारी (जयनगर) रही. वहीं अंडर-17 बालक युगल वर्ग में प्रथम चंदन दास एवं आनंद दास (मरकच्चो), द्वितीय अरुणेश कुमार पांडेय एवं सुजल कुमार (डोमचांच), अंडर-19 बालक एकल वर्ग में प्रथम महफूज आलम (जयनगर), द्वितीय प्रियांशु पांडेय (डोमचांच) रहे. वहीं अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में प्रथम रुखसाना खातून (कोडरमा), द्वितीय सोनाली कुमारी (सतगावां), अंडर-19 बालक युगल वर्ग में प्रथम आर्यन साव एवं सृजन आर्यन मोदी (जयनगर), द्वितीय सरजीत कुमार एवं शशि कुमार (डोमचांच) रहे. अंडर-19 बालिका युगल वर्ग में प्रथम संध्या कुमारी एवं रिया वर्मा (जयनगर), द्वितीय उम्मुल खैर एवं सीता कुमारी (डोमचांच) रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version