जयनगर. थाना के कांड संख्या 247/24 के फरार अभियुक्त फिरोज आलम (पिता-सगीर खान) लोहाडंडा निवासी के खिलाफ न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने ढ़ोल बजाकर गांव के लोगों को जानकारी दी. वहीं फरार अभियुक्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. एएसआइ इस्लाम अंसारी ने बताया कि फिरोज के विरुद्ध न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. वहीं थाना कांड संख्या 36/25 में फरार चल रहे शकील अहमद (पिता-शफीक मियां) गरचांच निवासी के विरुद्ध भी न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया है. न्यायालय के आदेश के आलोक में एसआइ विकास कुमार ने शकील के आवास पर इश्तेहार चिपकाया है.
संबंधित खबर
और खबरें