झुमरीतिलैया. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश के बाद नगर पर्षद और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर रविवार को महाराणा प्रताप चौक से गुमो तक मार्ग पर आवारा मवेशियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों मवेशियों को हटाया गया. वहीं कई को गौशाला पहुंचाया गया. शनिवार को मंगलम अस्पताल के समीप टेम्पू हादसे जिसमें एक बालक की मौत हो गयी थी. इससे जिला प्रशासन को कठोर निर्णय लेना पड़ा. इसी को देखते हुए नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, विमल शर्मा व स्थानीय स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं लगे हैं. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार की ओर से इलाके में माइकिंग कर लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को खुला नहीं छोड़ें. उन्होंने कहा कि खुले में मवेशी पाये जाने पर मालिकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. मवेशियों को गौशाला भेजा जाएगा. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों की आवाजाही लंबे समय से दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. हादसों के बाद प्रशासनिक पहल कुछ दिन चलती है, फिर स्थिति यथावत हो जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें