लोहासिकर व चक के बीच होगा फाइनल मुकाबला

पहले सेमीफाइलन में लोहासिकर की टीम फाइनल में पहुंची थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:56 PM
an image

जयनगर. सरमाटांड़ में आयोजित जीबीटी फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइलन का दूसरा मुकाबला बगोदर बनाम चक के बीच खेला गया़ जिसमें चक की टीम ने बगोदर की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया़ पहले सेमीफाइलन में लोहासिकर की टीम विजय होकर फाइनल प्रवेश किया था. अब फाइनल लोहासिकर व चक के बीच खेला जायेगा़ दूसरे सेमीफाइनल में चक के आशीष कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्हें अनिल यादव ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया़ चक की ओर से दो गोल दागने वाले मनोज यादव को घनश्याम यादव ने 251 रुपये का नकद पुरस्कार दिया़ बगोदर के बेहतर गोल कीपर विजय यादव को सम्मानित किया गया. आईडी यादव, लाइन मैन केदार यादव, सीता कुमार थे़ कमेंटेटर आजाद अंसारी व चेतन शर्मा थे़ मैच को सफल बनाने बीरेंद्र मिस्त्री, लक्ष्मण राणा, नौशाद, विजय यादव, मुकेश राणा, विजय राणा, पिंटू राणा, माथुर राणा, करण कुमार यादव, राहुल राणा, अमित कुमार राम, विकस राणा, अमित कुमार, दीपक राणा सहित कमेटी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version