बिहार पुलिस की गोली से घायल ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की

बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार को बिहार पुलिस की गोली से घायल फल विक्रेता विवेक साव (24) का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:36 PM
an image

कोडरमा. बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार को बिहार पुलिस की गोली से घायल फल विक्रेता विवेक साव (24) का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल विवेक द्वारा पुलिस को दिये गये फर्द बयान पर सोमवार को सेक्टर चार थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अपने बयान में घायल विवेक ने बताया कि कार में अगली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अनजाने में गोली चलने से मुझे लगी. इससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, गोली चलने की घटना के बाद घायल को बोकारो में इलाज के लिए छोड़कर भाग रहे लोगों को कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो में पकड़े जाने के दूसरे दिन भी उन्हें यहीं रखा गया़ इस मामले में दिन भर हाई प्रोफाइल बातचीत चलती रही़ हालांकि, गोली चलने की घटना के बाद आरोपों में घिरे बिहार के पटना जिला के गर्दनीबाग थाना के पीएसआइ राज कुमार, तकनीकी सेल के पुरुष कांस्टेबल अविनाश कुमार, महिला कांस्टेबल रंजना कुमारी, पुलिस के साथ आए राजू दास, बंटी कुमार, शशि कुमार, वाहन चालक रामाकांत यादव व चालक अमरेंद्र कुमार सोमवार देर शाम तक तिलैया पुलिस की निगरानी में थाना में ही थे़ सभी से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की निगरानी में घायल बंटी का चल रहा है इलाज

घायल विवेक के अनुसार पिस्टल का भय दिखाकर कार में बैठाया

घायल विवेक कुमार साव ने चास के एक निजी अस्पताल में डॉ अभिषेक मिश्रा के समक्ष पुलिस को फर्द बयान दिया है. फर्द बयान में उसने बताया है कि मेरा वर्तमन निवास सेक्टर चार ए-2219 व स्थायी निवास कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना के धुबाडीह है. 13 अप्रैल की सुबह 9:45 बजे लक्ष्मी मार्केट में हनुमान मंदिर के पीछे अपना फल गोदाम से फल का ठेला निकाल रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति पिस्टल के साथ मेरे पास आए और लप्पड-थप्पड करते हुए पिस्टल का भय दिखाकर सफेद रंग का कार में बैठा लिया. इसमें दो व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे. गाडी में आगे की सीट पर हाथ में पिस्टल लेकर बैठा व्यक्ति पीछे मुडकर बात कर रहा था. इसी क्रम में पिस्टल गलती से फायर हो गया. जिससे गाडी में बैठे उनके साथ के युवक के हाथ में गोली लगकर पार होते हुए मेरे दाएं कंधा के पास लगा, जिससे खून बहने लगा. इसके बाद ये लोग शिवम के बारे में पूछताछ करने लगे और बोले कि करीब 40-45 दिन पहले शिवम एक लडकी निशान को पटना से लेकर भागा है. वह कहां है. उसे ही हमलोग खोज रहे हैं.

अनजाने में गलती से गोली चलने से मुझे लगी

क्या है पूरा मामला

रविवार को सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में सुबह पौने दस बजे एक फल विक्रेता विवेक कुमार साव के साथ कुछ अज्ञात लोगों के साथ बकझक हुई. इस क्रम में अज्ञात ने गोली चला दी. इसमें फल विक्रेता विवेक के साथ गोली चलाने वाले व्यक्ति का एक साथी घायल हो गया. फल विक्रेता को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कर सभी कार (बीआर-01एचएच-0450) से भाग निकले. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार अलर्ट मोड में आ गए. नजदीकी जिला को सूचना भेज कर अलर्ट कर दिया. कोडरमा के तिलैया थाना पुलिस की सक्रियता के कारण कोडरमा में कार सवार पकड़ में आये. छानबीन में पता चला कि कार में तीन बिहार के पटना जिला के गर्दनीबाग थाना में पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल के साथ पटना के चार स्थानीय लोग हैं. गर्दनीबाग थाना में एक लड़का पर एक लड़की को भगाने का मामला दर्ज है. बिहार की पुलिस लोकेशन के आधार पर जांच के लिए सेक्टर चार लक्ष्मी मार्केट पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version