: मिशन जीवन रक्षक के तहत आरपीएफ ने दिखायी तत्परता झुमरीतिलैया . रेलवे सुरक्षा बल और स्टेशन स्टाफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक व्यक्ति की जान बच गयी. मिशन जीवन रक्षक के अंतर्गत कोडरमा स्टेशन पर आरपीएफ ने न केवल मानवता का परिचय दिया, बल्कि रेल यातायात को भी बाधित नहीं होने दिया. ड्यूटी पर तैनात कर्मी को सूचना मिली कि कोडरमा स्टेशन के पास मेन लाइन और लूप लाइन के बीच एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी सीआर हेंब्रम और आरक्षी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. इसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी कोडरमा, जीआरपी कोडरमा और स्टेशन मास्टर कोडरमा को दी गयी. तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया. कुछ ही देर में जीआरपी और स्टेशन मास्टर पहुंचे. घायल व्यक्ति की पहचान उसके पास मिले एक कागज के टुकड़े से हुई, जिस पर मोबाइल नंबर लिखा था. जब उस नंबर पर कॉल किया गया, तो सामने से बताया गया कि घायल व्यक्ति धीरज नामक युवक के पिता हैं. उन्हें सूचना दी गयी कि उनके पिता को ट्रेन से धक्का लगने के कारण गंभीर चोट आयी है और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा जा रहा है. कुछ समय बाद घायल व्यक्ति का भतीजा सौरभ कुमार कोडरमा स्टेशन पहुंचा और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लेकर चला गया. घायल की पहचान अशोक कुमार सोनी कोडरमा थाना के दूधीमाटी के रूप में हुई. घायल व्यक्ति के पास कोई यात्रा टिकट नहीं मिला.
संबंधित खबर
और खबरें