झुमरीतिलैया. भाकपा जिला परिषद का आठवां दो दिवसीय जिला सम्मेलन प्रसादी यादव सभागार साहू धर्मशाला में शनिवार को शुरू हुआ. अध्यक्षता दुर्गा राय ने की. झंडोतोलन महेश प्रसाद सिंह ने किया. उदघाटन भाषण देते हुए राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पार्टी संगठन पर जोर दिया. कहा कि ब्रांच को मजबूत किये बगैर संगठन को मजबूत नहीं बनाया जा सकता है. संगठन मजबूत होगा, तभी जन आंदोलन तेज होगा. हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ नफरत फैला रही है. बेरोजगारी बढ़ा रही है. पहलगाम मामले में युद्ध विराम की क्रेडिट ट्रंप ले गये. मौके पर माले जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद मेहता, माकपा नेता असीम सरकार, हजारीबाग जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार, पूर्व जिला सचिव कृष्ण कुमार मेहता, पुष्कर महतो, किसान महासभा के प्रदेश महासचिव विनोद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम, एटक नेत्री सोनिया देवी, राजद नेता चरणजीत सिंह, धीरज यादव, जयनगर सचिव बीरेंद्र यादव, जिला सचिव अर्जुन यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें