शहर से हट रहा अतिक्रमण, पुलिस ने कर रखा है कब्जा

तिलैया थाना के सामने जब्त गाड़ियों को रखे जाने से हादसे का खतरा

By DEEPESH KUMAR | May 22, 2025 8:51 PM
feature

तिलैया थाना के सामने जब्त गाड़ियों को रखे जाने से हादसे का खतरा कोडरमा. नगर पर्षद द्वारा इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है़ स्टेशन रोड, झंडा चौक, बस स्टैंड, राजगढ़िया रोड सहित अन्य क्षेत्रों में नगर पर्षद की टीम एक महीना से अवैध रूप से बनी दुकानों के अलावा अवैध रूप से लगे ठेले-खोमचे को हटाया है. यही नहीं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में भारतीय दंड संहिता की धारा 133 के तहत कार्रवाई भी हुई है, पर इसी शहर के केंद्र में स्थित तिलैया थाना के सामने वर्षों से बना अतिक्रमण प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा है. सड़क के दोनों किनारे पुलिस द्वारा जब्त की गयी गाड़ियां पड़ी हैं, जो आम राहगीरों और वाहनों के लिए बड़ी बाधा बन चुकी है. हाल ही में नगर पर्षद ने इस मार्ग पर थाना के पास डिवाइडर लगा कर सड़क को और भी संकरा बना दिया, जिससे इस हिस्से में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है़ ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक ओर आम दुकानदारों को नोटिस जारी कर दंडित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर तिलैया थाना के सामने खुलेआम किये गये अतिक्रमण पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है़ यह दोहरा रवैया क्यों. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर प्रशासन इस हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त क्यों नहीं करा पा रहा? स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर जब्त की गयी गाड़ियों के कारण राहगीरों को किनारे से निकलना पड़ता है, छोटे वाहन फंस जाते हैं और आपसी झगड़े तक की नौबत आ जाती है. यह क्षेत्र हादसों की आशंका से भी भरपूर है, लेकिन शायद प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार है़ लोगों का कहना है कि जब तक तिलैया थाना के सामने से पुलिस का अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक स्वच्छ शहर, सुगम यातायात सिर्फ नारों में ही सिमट कर रह जायेगा़ ज्ञात हो कि लंबे समय से थाना के पास जब्त गाड़ियों को रखा गया है, जो कबाड़ की स्थिति में पहुंच चुकी है़ यही नहीं गत दिन कुछ गाड़ियों को यहां से हटा कर चंदवारा थाना परिसर ले जाया गया था, पर कई वाहन अब भी यहां पड़े हैं. सड़क पर डिवाइडर लगा देने व पहले से रखी जब्त गाड़ियों से लोगों की परेशानी बढ़ रही है़ लोग जब्त गाड़ियों को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं, ताकि कोई हादसा न हो़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version