सतगावां. अबुआ आवास के कई वास्तविक लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. प्रखंड के खूट्टा गांव निवासी विनोद प्रसाद व पत्नी रेखा देवी को अब तक अबुआ आवास नहीं मिला है. ऐसे में यह दंपती बरसात के दिनों में टूटे-फूटे कमरों में रहने को विवश है. दंपती ने बताया कि पीएम आवास व अबुआ आवास के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन अब तक आवास नसीब नहीं हो सका है. विनोद प्रसाद मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहा है. वह खुद से आवास बनाने में सक्षम नहीं है. उसने बताया कि प्रधानमंत्री व अबुआ आवास के शुरू होते ही परिवार को आवास की उम्मीद जगी. एक साल पहले आवास के लिए आवेदन दिया. जब कई माह तक कुछ नहीं हुआ, तो फिर से आवेदन दिया. अब करीब एक साल बीतने को है, लेकिन आवेदन पर कार्यवाही नहीं हो पायी है. कार्यालय का चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं हुआ. परिवार के अनुसार बरसात में पूरी रात भींगकर रहना पड़ रहा है. क्या कहते हैं बीडीओ: इस संबंध में बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल रेखा देवी का सर्वे हो गया है. उनका नाम सूची में दर्ज किया जा चुका है. बहुत जल्द परिवार को आवास योजना का लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें