समाज को अंधविश्वास से मुक्त कराने की जरूरत

ग्राम ककरचोली में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता बालेश्वर राणा ने की.

By ANUJ SINGH | July 20, 2025 8:44 PM
feature

जयनगर. ग्राम ककरचोली में भारत ज्ञान विज्ञान समिति का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता बालेश्वर राणा ने की. सम्मेलन में मुख्य अतिथि ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष रामरतन अवध्या, विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश यादव थे. मुख्य अतिथि रामरतन अवध्या ने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति एक जनपक्षीय, जनतांत्रिक और वैज्ञानिक सोच को समाज में स्थापित करनेवाली संस्था है. इसका उद्देश्य केवल शिक्षा नहीं, बल्कि वैज्ञानिक चेतना और सामाजिक बदलाव को जमीनी स्तर पर साकार करना है. समाज को अंधविश्वास, जातिवाद, लैंगिक भेदभाव, पर्यावरणीय संकट और पूंजीवादी शोषण से मुक्त कराने की जरूरत है. जल, जंगल और जमीन के बिना ग्रामीण भारत का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. हमें पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के संतुलन से मॉडल तैयार करने होंगे. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच को अपनायें. बच्चों को सवाल पूछने के लिए प्रेरित करें. समाज में समानता, भाईचारा तथा शांति का वातावरण निर्मित करें. विशिष्ट अतिथि जिला सचिव जयप्रकाश यादव ने कहा की भारत में आज साक्षरता दर 74 प्रतिशत से ऊपर हो गया है. इसमें ज्ञान विज्ञान समिति का अहम रोल है. सम्मेलन को राजकुमार पासवान, बालेश्वर राणा आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. इसमें अध्यक्ष बालेश्वर राणा, सचिव राजेश पासवान, कोषाध्यक्ष रीतलाल राम समेत सात सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी में महेंद्र पासवान, मथुरा महतो, प्रदीप पासवान, लीलावती देवी, जगन्नाथ यादव, शीला देवी, दशरथ शर्मा के नाम शामिल है. धन्यवाद ज्ञापन मथुरा महतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version