.महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, शराब बरामद

झाड़ी में छिपाकर कर रखी गयी थी शराब़

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:00 PM
an image

जयनगर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसाबाद स्टेशन के बगल की झांडियों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर बरामद किया है़ इस मामले में एक महिला तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में मीना देवी पति स्व़ सोनू चौधरी, रितिक कुमार पिता सत्यप्रकाश प्रजापति दोनों ग्राम मानपुर गया, विकास कुमार पिता डोमन तांती साकिन समतलीपुर दोनों थाना मुफसिल जिला गया के नाम शामिल है़ इस दौरान झाड़ियों में से तथा आरोपियों के पास से 190 पीस किंग फिशर बियर, 41 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है़ इस संबंध में थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि परसाबाद की लाइसेंसी शराब दुकान से बिहार के कुछ अज्ञात लोग शराब खरीद कर हटिया पटना एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार ले जा रहे है़ सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और भारी मात्रा में शराब के साथ आरोपी पकड़े गए़ उन्होंने बताया कि ये लोग दुकान से शराब खरीदकर इधर, उधर रखकर प्लेटफार्म पर घुमते रहते हैं, जैसे ही ट्रेन खुलने लगती है ट्रेन पर सवार होकर निकल जाते है़ं इस पूरे प्रकरण में स्थानीय लोगों की संदेह की अंगुली लाइसेंसी शराब दुकान में काम कर रहे लोगों पर भी उठ रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version