चंदवारा. तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह पंचायत के गैडा में शुक्रवार को खेत में काम के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान दिगंबर यादव (पिता-शिवचरण यादव) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि दिगंबर व हरेंद्र यादव खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा हुआ. घटनास्थल पर ही दिगंबर की मौत हो गयी. वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया. मृतक के शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें