जयनगर. जयनगर (कोडरमा) थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत अंतर्गत मनीडीह, झलकडीह व घरौंजा पंचायत के मुसौवा, करमाटांड़ समेत आसपास के गांवों में दो दिन तक हाथी के उत्पात के बाद दहशत का माहौल है. वन विभाग भी हाथी को खदेड़ने में नाकाम रहा. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से जब इसे भगाया जाता है, तो वह बराकर नदी के किनारे जंगल में घुस जाता है. कुछ देर बाद में पुन: जंगल से निकल आता है. इसी हाथी ने रविवार को पिसपिरो निवासी ननकू यादव को कुचलकर मार डाला था. इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की कि रात के अंधेरे में घर से बाहर नहीं निकलें. सुबह और शाम को खुले में शौच नहीं जायें.
संबंधित खबर
और खबरें