कोडरमा बाजार. 13 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है़ मंगलवार को चुनाव कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया जायेगा़ इस चुनाव में 2002 पदाधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया है, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय शामिल है़ ये सभी 429 बूथ पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायेंगे. उक्त जानकारी सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह ने प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है़
संबंधित खबर
और खबरें