कोडरमा की महिला व बालिका खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग का आयोजन इंडोर स्टेडियम गिरिडीह में 27 जुलाई को हुआ.

By ANUJ SINGH | July 28, 2025 9:34 PM
an image

कोडरमा. खेलो इंडिया अस्मिता योगासन सिटी लीग का आयोजन इंडोर स्टेडियम गिरिडीह में 27 जुलाई को हुआ. इसमें कोडरमा जिला के सेक्रेड हार्ट स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, मेरिडियन किड्स फ्लोरेट एवं आकाश योग केंद्र की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कोडरमा जिला की टीम ने छस स्वर्ण सहित 18 पदक जीते. स्वर्ण पदक पल्लवी कुमारी-आकाश योग केंद्र, शिवानी कुमारी-बीआर इंटरनेशनल स्कूल, कोमल कुमारी-मॉडर्न पब्लिक स्कूल, स्पर्धा गुप्ता-आकाश योग केंद्र, पिहू कुमारी-आकाश योग केंद्र, अनन्या कुमारी-मेरिडियन किड्स फ्लोरेट ने प्राप्त किया. रजत नंदनी कुमारी -बीआर इंटरनेशनल स्कूल, अनुश्री-सेक्रेड हार्ट स्कूल, रोशनी कुमारी-बीआर इंटरनेशनल स्कूल, शिवानी कुमारी-मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ, सृष्टि कुमारी-सेक्रेड हार्ट स्कूल, नीलम कुमारी-आकाश योग केंद्र ने प्राप्त किया. कांस्य पदक आराध्या सोनी-मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सुदामा कुमारी आकाश योग केंद्र, राखी कुमारी आकाश योग केंद्र, रिया कुमारी सेक्रेड हार्ट स्कूल, अदिति गुप्ता बी इंटरनेशनल स्कूल, अनन्या कुमारी बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया. खिलाड़ियों को योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व सचिव विपिन पांडेय, सचिव चंदू कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद सिंह, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश राय, मेरिडियन अकादमी के निदेशक श्रीनिवास कुमार, मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ की प्राचार्या अर्पणा गुप्ता, सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा, मेरेडियन किड्स फ्लोरेट के प्राचार्य किशोर मिश्रा, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासक सुनील रजक, कोडरमा जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार सेठ, कोडरमा जिला योगासन संघ के वरीय उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, उपाध्यक्ष प्रियंका रानी, सचिव धीरज पांडेय, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, सतीश सिन्हा, कोषाध्यक्ष ईशा कुमारी, गिरिडीह जिला योगासन संघ के सचिव अमित स्वर्णकार, पतंजलि योग समिति झारखण्ड के राज्य प्रभारी रामजीवन पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य कलावती देवी, सुरेश कुमार, पतंजलि योग समिति कोडरमा के जिला संयोजक डिलो साव, जिला प्रभारी रामपुकार, सह जिला प्रभारी राकेश पाण्डेय, महिला जिला प्रभारी चंद्रलता वर्णवाल, युवा प्रभारी मनोज यादव, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अमित कुमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के शारीरिक शिक्षक कुंदन राणा, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के शारीरिक शिक्षक अंशु कुमार सहित सभी योग संघ के योग प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version