कोडरमा. चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विरि परिसर में योग दिवस मनाया गया. योग से सहजीवन की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी. योग सत्र में सूर्य नमस्कार, वज्रासन, ताडासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम व ध्यान समेत अन्य आसन किये गये. अध्यक्षता विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ तेज नारायण ने की. उन्होंने कहा कि योग भारत के अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है. युवा पीढ़ी को योग को दिनचर्या में शामिल करें. सहायक रजिस्टार डॉ वंदना भदानी ने कहा कि विश्व पटल पर भारत ने योग के माध्यम से अपनी पहचान बनायी है. इस दौरान डॉ अजय वर्णवाल, डॉ सुलोचना नायक ने भी विचार रखे. मौके पर पोस्टर मेकिंग, निबंधन लेखन, भाषण प्रतियोगिता, योग चित्र प्रदर्शन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें