अपहरण का आरोप, पुलिस जांच में मामला कुछ और निकला

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है़, वह खुद गायब हुआ है़

By DEEPESH KUMAR | May 22, 2025 8:57 PM
feature

झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो आहर के समीप से बुधवार की दोपहर सन्नी सिंह (पिता नरेश सिंह निवासी सिरदल्ला, बिहार) का अपहरण कर लिये जाने की बात सामने आयी. हालांकि, पुलिस जांच में यह मामला कुछ और निकला़ युवक का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को उसकी मां सुमा देवी ने बताया कि उनका पुत्र सन्नी कुमार (30 वर्ष) बुधवार को अपने एक मित्र प्रदीप कुमार के साथ बाइक (जेएच12क्यू 0487 ) से ट्रैक्टर खरीदने की बात कह कर झुमरीतिलैया आया था़ इसी दौरान कथित रूप से उसका अपहरण कर लिया गया़ मां के अनुसार, दो वर्ष पूर्व सन्नी की रामपुर करमा (चौपारण थाना) की लड़की पूजा से उसके पिता गिरधारी सिंह व अन्य ने जबरन शादी करा दी थी़ इस मामले में ही उसके पुत्र का अपहरण किया गया है़ हालांकि, पुलिस ने जब आवेदन के आधार पर जांच शुरू की, तो पता चला कि युवक ने अपनी पत्नी को कुछ माह पूर्व मायके लाकर छोड़ दिया था़ गत मंगलवार को उसने अपनी पत्नी को मिलने के लिए तिलैया बुलाया़ इस दौरान लड़की के परिजन भी आ गये. युवक ने पत्नी को यहीं से विदा करने की बात कही, तो परिजनों ने चौपारण जाकर विदा करने की बात कही़ इसके बाद चौपारण थाना में सुहलनामा हुआ़ युवक बाद में लड़की को लेकर तिलैया पहुंचा और यहां लड़की को अचानक छोड़ गायब हो गया़ इसके बाद परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया़ थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है़, वह खुद गायब हुआ है़ परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version