लातेहार में मनाया गया अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 165 वां शहादत दिवस, पढ़ें उनकी वीर गाथा
जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर देश की आजादी के नायक थे. उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2024 11:35 PM
लातेहार : अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद लातेहार के तत्वावधान मे गुरुवार को एनएच-75 पर सदर प्रखंड के जोगनाटांड मोड़ के समीप स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 165 वां शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर बैगा दशरथ सिंह के द्वारा वेदी पूजा करायी गयी. इसके बाद शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
अंग्रेजों के खिलाफ ठोकी थी ताल
दोनों वीर भाइयों ने शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका इसके बाद देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि सन 1857 के सिपाही विद्रोह काल में अंग्रेजों के विरुद्ध पीपुल्स वॉर सैन्य संगठन बनाकर दोनों भाइयों ने गुरिल्ला युद्ध किया था. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर देश की आजादी के नायक थे. उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर दोनों भाइयों ने अंग्रेजों से लोहा लेने का कार्य किया था. वहीं सदर प्रखंड के कोने गांव मे पीतांबर के वंशज रामनंदन सिंह व उनके परिजनों से मिल कर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने गांव में स्थापित अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर महेश सिंह, कोमल सिंह खरवार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .