चंदवा़ पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा पुलिस ने एक एक्सयूवी कार (डब्लूबी52एस-2898) से 20 गैलन स्प्रिट बरामद करने में सफलता पायी है. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि एक एक्सयूवी कार में स्प्रिट लोड कर रांची से लातेहार की ओर ले जाया जा रहा है. इसका उपयोग शराब बनाने में किया जाता है. सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया. सघन वाहन जांच अभियान चलाकर सरोज नगर स्थित मिशन स्कूल के समीप से उक्त वाहन को पकड़ा गया. इसके चालक व अन्य लोग भागने में सफल रहे. जांच के दौरान इसमें लोड 20 गैलन में स्प्रिट बरामद किया गया. इसका वजन करीब छह सौ किग्रा था. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 171/25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापमारी अभियान जारी है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावे पुनि रणधीर कुमार सिंह, पुअनि ललन कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. नव नियुक्त पीजीटी व प्रयोगशाला सहायक कर्मियों का हुआ स्वागत
संबंधित खबर
और खबरें