200 प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को दर्शाया

200 प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को दर्शाया

By SHAILESH AMBASHTHA | August 2, 2025 9:21 PM
an image

लातेहार ़ सरस्वती विद्या मंदिर में 25 जुलाई से विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसका समापन शनिवार को किया गया. इस दौरान विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं और तिथियां के अनुसार नागार्जुन, महर्षि चरक, महर्षि सुश्रुत, महर्षि कणाद, जगदीश चंद्र बसु, महर्षि कपिल एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिकों के जीवन और कार्यों पर आधारित भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता एवं उपकरण प्रदर्शनी प्रदर्शित की गयी. इस आयोजन में बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग से कुल 360 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शिशु वर्ग से 200 प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को दर्शाया. प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी में प्रथम कक्षा से आर्या सहाय, द्वितीय से पार्थ कुमार, तृतीय से हर्षित राज व दिव्यांश गुप्ता, चतुर्थ से रागिनी कुमारी, रानी कुमारी, सोनू कुमार, सुरभि कुमारी, षष्ठ से यश तिवारी, आरुषी कुमारी, सप्तम से शिवम अग्रवाल, अंजनी कुमारी, अष्टम से रिशु रंजन, श्रेया गुप्ता, नवम से दीपक कुमार व रूपाली राज को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. विज्ञान प्रमुख ओंकार नाथ सहाय एवं फूलचंद सिंह ने डॉ केसी रॉय के जीवन और योगदान पर अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ने पर बल दिया. मौक पर सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version