राहुल सिंह के बाद राहुल दुबे गैंग ने उड़ाई पुलिस प्रशासन की नींद, पांच दिन में दूसरी आगजनी की घटना

राहुल सिंह के बाद राहुल दुबे गैंग ने उड़ाई पुलिस प्रशासन की नींद, पांच दिन में दूसरी आगजनी की घटना

By SHAILESH AMBASHTHA | July 10, 2025 10:28 PM
feature

चंदवा़ लातेहार जिला में संचालित कोल परियोजना, कोल साइडिंग के अलावे अन्य जिलों में संचालित कोल परियोजना व साइडिंग में पिछले कई दिनों से राहुल सिंह गैंग सक्रिय है. गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद कथित तौर पर राहुल सिंह ही गैंग संचालित कर रहा है. पुलिस के लिए वह पहले ही सिर दर्द बना है. इसी बीच राहुल दुबे गैंग ने एक सप्ताह के भीतर दो आगजनी की घटना को अंजाम देकर जिले में पुलिस की नींद उड़ा दी है. सॉफ्ट टारगेट बना है कोल साइडिंग : जिले में संचालित कई कोल साइडिंग अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट है. कई कोयला साइडिंग व कोल डंपिंग एरिया काफी बड़े हैं. कोल डंपिंग एरिया काफी दूर तक फैला रहता है, ऐसे में पूरे साइडिंग परिसर की घेराबंदी व सुरक्षा संभव नहीं हो पाती. ऐसे में अपराधी साइडिंग व दूर डंपिंग एरिया में घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से भाग जाते हैं. पांच दिन में दूसरी आगजनी की घटना : अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पांच दिनों के भीतर यह दूसरी आगजनी की घटना है. शनिवार पांच जुलाई की रात बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरवाडीह (फुलबसिया) रेलवे साइडिंग के समीप अपराधियों ने एक खाली हाइवा में आग लगा दी थी. इस घटना में हाइवा पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया था. उक्त घटना को भी राहुल दुबे गैंग ने अंजाम दिया था. पांच दिन के भीतर ही उक्त गैंग द्वारा बुधवार की रात चंदवा स्थित तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग में आगजनी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. 10 जून को इसी साइडिंग पर की थी गोलीबारी : पिछले माह 10 जून को तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग, चंदवा पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. साइडिंग परिसर में रखे गये सीसीटीवी व कर्मियों के बैठने के लिए अस्थाई कंटेनर रूम को निशाना साधकर अपराधियों ने गोली चलायी थी. इस घटना में भीतर बैठा एक कर्मी बाल-बाल बचा था. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, हालांकि, दूसरे दिन सोशल मीडिया पर राहुल सिंह गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस अधिकारियों ने दी है सुरक्षा की गारंटी : हाल के दिनों में हो रही आपराधिक घटना के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने स्थानीय व्यावसायी, साइडिंग संचालक, पेट्रोल पंप मालिक व अन्य बड़े व्यावसायी के साथ बैठक की थी. उन्होंने व्यवसायियों को हर संभव सुविधा व सुरक्षा की गारंटी दी है. कहा है कि निश्चित होकर आप कार्य करें. पुलिस आपके साथ है. ज्ञात हो कि तेतरियांखाड़ कोल साइडिंग चंदवा व फुलबसिया कोल साइडिंग बारियातू में हुए घटना के बाद पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने यहां का निरीक्षण किया था. उन्होंने भी व्यवसायियों को निश्चिंत होकर व्यापार करने का आश्वासन दिया था, पर लगातार हो रही अपराधी घटना के बाद दहशत का माहौल बना है. पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version