आलाेक माेहन स्मृति सेवा आश्रम देवघर में लगायेगा शिविर

आलाेक माेहन स्मृति सेवा आश्रम देवघर में लगायेगा शिविर

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:53 PM
feature

लातेहार ़ आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम लातेहार द्वारा सावन के महीने में बाबा नगरी देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष आठ जुलाई को आश्रम के स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था लेकर देवघर रवाना होंगे. यह जानकारी आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व संंयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने श्रीराम वाटिका में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यह शिविर बाबा दरबार से पांच किलोमीटर पहले कांवरिया पथ पर सरासनी ग्राम में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में कांवरियों के लिए कई प्रकार की सुविधाण्ं रहती है. सुबह पांच बजे से संस्था के स्वयंसेवक इस कार्य में लग जाते हैं, जो रात के 11 बजे तक चलता है. सुबह पांच बजे से पानी, चाय व अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है. नौ बजे से 11 बजे तक रामायण व महाभारत धारावाहिक का सीधा प्रसारण किया जाता है. 11 बजे से दो बजे तक भगवती जागरण व झांकी प्रस्तुत की जाती है. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लंगर चलता है. इसके अलावा कांवरिंयों के लिए मेडिकल की भी सुविधा रहती है. संस्था के सदस्य संजय तिवारी ने कहा कि आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम निःस्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा कर रहा है. यह सेवा शिविर न केवल श्रद्धालुओं के लिए सहूलियत प्रदान करता है, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी बढ़ावा देता है. मौके पर कांवरिया शिविर को लेकर पत्रक भी जारी किया गया. इस अवसर पर निर्मल कुमार महलका, गजेंद्र शौंडिक, मुरली अग्रवाल, संजय अग्रवाल योगेंद्र कुमार, वासुदेव पांंडेय, नंदू सिंह, दयमंती देवी, अमित किशोर, रश्मि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, भोलू, मुन्नू, हन्नी व हन्नू मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version