लातेहार ़ जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आयं लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. सदर प्रखंड के हेठपोचरा गांव निवासी ओमप्रकाश राम ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि वे गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज टाटा कैंसर हॉस्पिटल रांची में चल रहा है. जिस पर उन्होंने उपायुक्त से सहायता राशि प्रदान करने की मांग रखी. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. चंदवा प्रखंड के बारी पंचायत के बारी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए बताया कि उनके गांव का बिजली ट्रांसफार्मर खराब हुए एक माह से उपर हो गया है. नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग को आवेदन भी दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है. इस मामले पर उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बारी गांव में जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा जन शिकायत निवारण में भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन से संबधित, रोजगार, डीएमएफटी मद से मुआवजा से संबंधी जुड़े आवेदन आये. जिसको सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें