वक्फ बिल के विरोध में अंजुमन इस्लामिया का प्रदर्शन

अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार की ओर से शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 3, 2025 8:42 PM
an image

लातेहार. अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार की ओर से शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया. इससे पहले सभी लोग माको मोड़ से मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे. यहां सभा हुई. इस दौरान संविधान की हत्या बंद करो..काला कानून वापस लो..जैसे नारे भी लगाये गये. सभा को संबोधित करते हुए मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है. भाजपा की सरकार विकास के नाम पर अलग-अलग राग अलाप रही है. शमसुल होदा ने कहा कि मुस्लिमों को गुमराह कर कानून से छेड़छाड़ करना गलत है. जब तक कानून वापस नहीं होता, लड़ाई जारी रहेगी. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वक्फ की जमीनें मुसलमानों की हैं. इन पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है. केंद्र सरकार को कानून वापस लेना होगा. युवा नेता रिजवान अंसारी ने कहा कि यह हमारे धर्म पर हमला है. विरोध प्रदर्शन के बाद कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. मौके पर इमरान साहब, हेसामूल कादरी, वारिश अंसारी, मो जुनैद, अहद खान, शमशाद आलम, खुस्तर, मुफ्ती मुदसीर, गुलाम गौस, कारी जियाउद्दीन, अब्दुल वकील, सलाम अंसारी, मुस्तफा, मास्टर रशीद, इस्माइल, इमरान अंसारी, टिंकू, शहजाद, असगर खान, महबूब, अब्दुल अंसारी, हसीब अंसारी, मोतिउररहमान, नौशाद, गुलाम हुसैन, शेर मोहम्मद, तस्लीम साहब, तबरेज, हैदर, अफाक समेत काफी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version