लातेहार. सदर प्रखंड के बाजकुम में संचालित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं (विज्ञान एवं मानविकी संकाय) में शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए 21 जून से ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुखराम भगत ने बताया कि नामांकन के बाद जो सीटें रिक्त रह गयी हैं, उनके लिए योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. अभ्यर्थी को सत्र 2025-26 में विज्ञान– मानविकी संकाय में दाखिला मिलेगा. अभ्यर्थी को सीबीएसइ या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदन के साथ दसवीं का अंक पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है. इच्छुक छात्र-छात्राएं 21 जून 2025 से प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जायेगी. आम के पेड़ से गिरकर लड़की घायल बालूमाथ़ बारियातू थाना अंतर्गत अमरवाडीह ग्राम में रविवार को आम पेड़ से गिरकर एक 13 वर्षीय लड़की घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार ओमबाती कुमारी पिता विजय गंझू (ग्राम अमरवाडीह, बारियातू) निवासी आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजन बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया़
संबंधित खबर
और खबरें