हथियारबंद अपराधियों ने निर्माण स्थल पर की फायरिंग

सदर थाना क्षेत्र के नौरंग चौक के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे अपराधियों ने गोलीबारी की.

By ANUJ SINGH | May 15, 2025 9:11 PM
feature

….

इलाके में दहशत का माहौल

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के नौरंग चौक के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे अपराधियों ने गोलीबारी की. बताया जाता है कि दो अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों तुपुखूर्द की ओर फरार हो गये. इधर, गोलीबारी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इस संबंध में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधियों की ओर से ओवरब्रिज के पास गोलीबारी की गयी है. गोलीबारी में किसी संगठन ने जिम्मेवारी अब तक नहीं ली है. उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की है. इधर, गोलीबारी से व्यवसायियों में भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि पुलिस घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि एमसीपी कंपनी की ओर से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. निर्माण कार्य स्थल में गोलीबारी से मजदूरों व संवेदकों में हड़कंप का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version